नवांशहर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब सरकार ने अब सेवा केंद्र के माध्यम से ई-कोर्ट फीस का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. शेना अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा जिले के सेवा केंद्रों के माध्यम से 1 जून 2021 से उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 1 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की ई-कोर्ट फीस के लिए सर्विस सेंटर पर 3 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर देने होंगे। इसी तरह 101 रुपये से 1,000 रुपये तक की कोर्ट फीस पर 5 रुपये और 1001 रुपये से अधिक कोर्ट फीस के भुगतान के लिए 10 रुपये सर्विस चार्ज देने होंगे।
शहीद भगत सिंह नगर जिले में इस समय 17 सर्विस सेंटर हैं और कोविड महामारी के बावजूद नागरिकों की सुविधा के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सर्विस सेंटरों में दी जा रही सेवाओं को बढ़ाया गया है। ट्रांसपोर्ट, सांझ और फरद आदि से संबंधित सेवाए इनके साथ जोड़ने के बाद अब सेवा केंद्रों के माध्यम से ई-कोर्ट फीस के भुगतान की सुविधा भी प्रदान की गई है।
सेवा केन्द्रो में कोई भी सेवा लेने के लिए पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है और बिना पूर्वानुमति के किसी भी आवेदक को कोई सेवा प्रदान नहीं की जा रही है। यह पूर्वानुमति मोबाइल एप ‘एम-सेवा’, ‘कोवा’, सेवा केंद्रों की वेबसाइट या मोबाइल नंबर 8968593812, 8968593813 पर संपर्क करके ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों ने नागरिकों तक स्पीड पोस्ट और कोरियर सेवा के माध्यम से उनके दस्तावेज घर बैठे पहुंचाने का भी प्रयास किया है।