
श्रावस्ती (वीकैंड रिपोर्ट) – Five bodies found in the house : श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र स्थित कैलाशपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया। यहां एक ही घर से दंपती और उनके तीन मासूम बच्चों के शव मिला है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लियाकत पुरवा निवासी रोज अली (35) पुत्र शमशुल, उसकी पत्नी शहनाज (32), तबस्सुम (6), गुलनाज (4) तथा पुत्र मुईन (18 माह) की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई।
इस दौरान जहां रोज अली का शव कमरे में छत के पंखे से फंदे के सहारे लटक रहा था। जबकि उसकी पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि रोज़ अली अपने परिवार के साथ लंबे समय से मुंबई में रहता था और कुछ ही दिन पहले किसी निजी काम से गांव लौटा था। परिवार की अचानक हुई मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है। रिश्तेदार और गांव वाले किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी देने की स्थिति में नहीं हैं। कई तरह की आशंकाएं जरूर लोगों में घूम रही हैं, लेकिन असली वजह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











