
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- FASTag Annual Pass : अगर आप FASTag Annual Pass खरीदने या उसका नवीनीकरण कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag Annual Pass के नाम पर चल रहे बड़े ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है। NHAI के मुताबिक, कई फर्जी वेबसाइट और अनधिकृत लिंक लोगों को Annual Pass बेचने का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी कर रहे हैं।
NHAI अधिकारियों ने बताया कि इन फर्जी प्लेटफॉर्म्स के झांसे में आकर वाहन मालिक करीब 3,000 रुपये तक गंवा सकते हैं, साथ ही उनकी निजी और वाहन से जुड़ी संवेदनशील जानकारी के दुरुपयोग का भी खतरा रहता है।
कैसे हो रही है ठगी
NHAI के अनुसार, फर्जी वेबसाइट और अनधिकृत मोबाइल ऐप्स आकर्षक ऑफर्स दिखाकर FASTag Annual Pass बेचने का दावा करते हैं। जैसे ही यूजर इन लिंक्स पर जाकर अपनी गाड़ी और निजी जानकारी दर्ज करता है, कई मामलों में पेमेंट तो हो जाता है लेकिन पास कभी एक्टिव नहीं होता।
कुछ मामलों में पेमेंट के दौरान पेज फ्रीज हो जाता है या फिर VAHAN डेटाबेस में वाहन का रिकॉर्ड न मिलने का बहाना बनाकर प्रक्रिया बीच में ही रोक दी जाती है। इसके बाद न पैसा वापस मिलता है और न ही पास एक्टिव होता है।
NHAI ने साफ किया है कि FASTag Annual Pass केवल Rajmargyatra App या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही खरीदा जा सकता है। किसी भी अनजान लिंक, वेबसाइट या सोशल मीडिया विज्ञापन से दूर रहें।
क्या है FASTag Annual Pass
FASTag Annual Pass निजी वाहन चालकों के लिए एक विशेष सुविधा है। इसके तहत 3,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान करने पर एक साल या 200 टोल यात्राओं (जो पहले पूरी हो) तक टोल शुल्क से छूट मिलती है।
पास एक्टिव होने पर वाहन मालिक को SMS के जरिए पुष्टि भी मिलती है। हालांकि, यह सुविधा कुछ निजी एक्सप्रेसवे और चुनिंदा टोल प्लाजा पर मान्य नहीं होती, इसलिए यात्रा से पहले मार्ग की जानकारी जरूर जांच लें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





