
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fake Loan Apps : आजकल ऑनलाइन लोन लेना आम हो गया है, लेकिन इसके साथ साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि नकली लोन ऐप्स अब सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही नहीं, बल्कि Apple App Store पर भी देखने को मिल रहे हैं। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सरकारी साइबर एजेंसी Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) ने इस बढ़ते खतरे को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है।
जारी अलर्ट में Tinne Loan, Rishna Loan, Ambala Cash जैसी ऐप्स को फेक और संदिग्ध बताया गया है। ये ऐप्स खुद को इंस्टेंट लोन देने वाला भरोसेमंद प्लेटफॉर्म दिखाती हैं, लेकिन असल में इनका मकसद यूजर्स का डेटा चुराना, ब्लैकमेल करना और अवैध वसूली करना होता है। कई लोग इन ऐप्स के झांसे में आकर अपनी निजी जानकारी दे देते हैं और बाद में गंभीर परेशानी में फंस जाते हैं। सरकार ने साफ कहा है कि फेक लोन ऐप्स तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
कैसे पहचानें Fake Loan Apps?
फेक ऐप्स आमतौर पर कुछ खास ट्रिक्स का इस्तेमाल करती हैं, जिन्हें देखकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं:
-
“Instant approval” या “5 मिनट में लोन” जैसी झूठी गारंटी
-
असामान्य रूप से ज्यादा प्रोसेसिंग फीस और उच्च ब्याज दर
-
ऐप में कोई ग्राहक सेवा नंबर या आधिकारिक वेबसाइट न होना
-
“No documents needed” जैसी भ्रामक जानकारी
-
ऐप में दिए गए NBFC या बैंक का लाइसेंस वेरिफिकेशन न होना
Fake Loan Apps : सुरक्षित लोन लेने के टिप्स
-
लोन हमेशा RBI-registered NBFCs या Banks से ही लें
-
ऐप डाउनलोड करने से पहले RBI की वेबसाइट पर NBFC की लिस्ट चेक करें
-
कंपनी का नाम, पता और ग्राहक सेवा नंबर वेरिफाई करें
-
कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत ऐप डिलीट कर दें
अगर आप फंस गए हों तो क्या करें?
-
1930 पर कॉल करें (साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन)
-
cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें
-
किसी संदिग्ध ऐप को रिपोर्ट करने के लिए Check & Report सेक्शन का इस्तेमाल करें
इस तरह सतर्क रहकर आप फेक लोन ऐप्स और साइबर फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











