
गाजियाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- Fake embassy exposed में एक फर्जी दूतावास का मामला सामने आया है, जहाँ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हर्षवर्धन जैन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जैन पर केबी 35, कवि नगर स्थित एक किराए के मकान में “वेस्ट आर्कटिक एंबेसी” नामक नकली दूतावास चलाने का आरोप है। उसने खुद को वेस्ट आर्कटिक, सबोरगा, पुलावाविया और लोडोनिया जैसे काल्पनिक देशों का राजदूत और काउंसल बताया।
STF की छापेमारी के दौरान जैन के पास से चार विलासिता वाली गाड़ियाँ (VIP नंबर के साथ), 44.70 लाख रुपये नकद, 34 विभिन्न देशों के स्टैंप और विदेश मंत्रालय के नकली मुहर लगे दस्तावेज बरामद किए गए। STF के एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि जैन ने इन काल्पनिक देशों के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को गुमराह किया था। ये सभी देश वास्तव में अस्तित्व में नहीं हैं। इस मामले में और जाँच चल रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या जैन ने इस नकली दूतावास के जरिए कोई और अपराधिक गतिविधियाँ कीं।
Fake embassy exposed : STF की जांच में पता चला है कि हर्षवर्धन जैन ने अपनी नकली राजनयिक पहचान का इस्तेमाल करके कई अवैध गतिविधियाँ चलाईं। वह डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी लग्ज़री कारों का इस्तेमाल करता था, जिससे लोगों पर अपनी “ऊँची पहुँच” का प्रभाव बनाता था। इसके अलावा, वह फोटोशॉप की गई तस्वीरों का सहारा लेकर खुद को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य बड़े नेताओं के साथ जोड़कर दिखाता था, ताकि लोगों को भरोसा दिला सके कि उसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हैं। उसका मुख्य धंधा कंपनियों और व्यक्तियों को विदेशों में नौकरियाँ और कारोबारी अवसर दिलाने के बहाने दलाली करना था। साथ ही, वह शेल कंपनियों के ज़रिए हवाला रैकेट चलाता था, जिसमें काले धन को वैध बनाने की कोशिश की जाती थी।
छापे के दौरान उसके पास से दो फर्जी प्रेस कार्ड, दो नकली PAN कार्ड, 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट (माइक्रोनेशन जैसे काल्पनिक देशों के नाम पर), विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा, कई कंपनियों के जाली दस्तावेज़ और 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। यह मामला और भी गंभीर हो गया है क्योंकि जाँच में पता चला है कि जैन ने अपनी नकली राजनयिक हैसियत का फायदा उठाकर कई लोगों को ठगा होगा। STF अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या उसने इस सिस्टम का इस्तेमाल करके मनी लॉन्ड्रिंग, फ्रॉड या अन्य अपराधिक नेटवर्क को सपोर्ट किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











