
शिवकाशी (वीकैंड रिपोर्ट)– Explosion in a firecracker factory : तमिलनाडु के शिवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने की खबर है। इस धमाके की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी। अब तक 4 लोगों की माैत और कई लोगों के घायल होने का समाचार है। यह हादसा शिवाकाशी के बाहरी इलाके सेंगमालापट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। जिला प्रशासन ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विरुधुनगर जिले के एसपी कन्नन ने बताया कि शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ। हादसे के बाद फैक्ट्री से लगातार धुएं का गुबार उठता दिखा और अंदर पटाखों के फटने की आवाजें आती रहीं। घटना की जांच की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




