
पटना (वीकैंड रिपोर्ट) – Encounter in Bihar : बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लगातार तेज होता जा रहा है। दो दिन पहले तेघड़ा में हुए एनकाउंटर के बाद, जिला पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की जॉइंट टीम ने साहिबपुर कमाल थाना इलाके में एक और बड़ा ऑपरेशन किया है। मल्लिपुर और शालिग्रामी गांवों के बीच हुए एनकाउंटर में बदमाश शिवदत्त राय पुलिस की गोली से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके का फ़ायदा उठाकर उसके पांच और साथी अंधेरे में भाग गए। घायल शिवदत्त राय से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इलाके के एक घर में छापा मारा और वहां से नौ पिस्तौल, बड़ी मात्रा में खांसी की दवा, कैश और दूसरी गैर-कानूनी चीज़ें बरामद कीं।
पुलिस के अनुसार शिवदत्त राय तेघड़ा के धनकौल पंचायत के सरपंच पुत्र की हत्या का आरोपी है और करीब दो वर्षों से फरार था। इसके अलावा उस पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अब फरार अपराधियों की तलाश में अभियान तेज कर रही है। बेगूसराय में लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि जिला पुलिस और एसटीएफ अपराध पर सख्ती से नकेल कसने के मूड में हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











