नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Emergency Landing Of Flight दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस एयरक्राफ्ट SG 2950 में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। विंडस्क्रीन में दरार पड़ने की वजह से विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। हवा में ही विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई, जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। सुबह करीब 9 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई। फिलहाल टेक्निकल टीम फ्लाइट की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से शिलांग जा रही विमान संख्या Sg2950 में 80 यात्री सवार थे और उक्त विमान अचानक एक पक्षी से टकरा गया, जिस वह से विमान को इमरजेंसी में पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा।