नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Election in Maharashtra and Jharkhand… महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का मंगलवार को ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग आज प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है। महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में 2 या 3 चरण में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग के अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। महाराष्ट्र का मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।
Election in Maharashtra and Jharkhand… विधानसभा चुनावों के अलावा, विभिन्न राज्यों में 45 से अधिक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव इस चुनाव चक्र के साथ जोड़े जा सकते हैं। वायनाड और बसीरहाट की लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे। वायनाड सीट अमेठी में अपनी सीट बचाने वाले सांसद राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई। तृणमूल सांसद शेख नूरुल इस्लाम के निधन के कारण बसीरहाट उपचुनाव आवश्यक है।