रांची (वीकैंड रिपोर्ट)- ED Raid : झारखंड में 21 जगहों पर ईडी की छापेमारी हो रही है। आयुष्मान योजना घोटाले में ये कार्रवाई हुई है। आरोप है कि बिना इलाज पैसे क्लेम कर लिए गए। इसके बाद भुगतान रोक दिए गए थे। ईडी अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। आरोप ये है कि बिना इलाज पैसे क्लेम कर लिए गए। इसके बाद भुगतान रोक दिए गए थे।
ED Raid : ED की इस कार्रवाई से रांची में हड़कंप मच गया है। ED को सूचना मिली थी कि झारखंड के 212 गैर-सरकारी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। इन अस्पतालों पर आरोप है कि उन्होंने मरीजों को भर्ती किए बिना ही फर्जी दस्तावेजों के जरिए इलाज का दावा किया और सरकारी पैसा निकाला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------