
कुआलालंपुर (वीकैंड रिपोर्ट)– Defense agreement between India and America : भारत और अमेरिका के बीच 10 साल का रक्षा समझौता हुआ है। कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक के बाद अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने इसकी घोषणा की। समझौते के मुताबिक दोनों देश एक दूसरे से सूचना साझा करेगा। इस समझौते से भारत की रक्षा तकनीक और ताकत में इजाफा होगा। अमेरिका के जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल, अपाचे हेलिकॉप्टर, एमक्यू-9बी ड्रोन और पी-81 विमानों से भारतीय सेना को बल मिलेगा।
हिंद प्रशांत इलाके में चीन से निपटने के लिए यह समझौता कारगर होगा। इस समझौते के मुताबिक भारत को अमेरिका से एडवांस्ड तकनीक मिलेगी। इससे स्वदेशी लड़ाकू विमानों की गति बढ़ेगी। इसके अलावा यह रणनीतिक रूप से भी भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा। राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि कुआलालंपुर में अपने अमेरिकी समकक्ष पीटर हेगसेथ के साथ एक सार्थक बैठक हुई। हमने 10 वर्षीय ‘अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी की रूपरेखा’ पर हस्ताक्षर किए। यह हमारी पहले से ही मजबूत रक्षा साझेदारी में एक नए युग की शुरुआत करेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











