
मेरठ (वीकैंड रिपोर्ट) – Death due to school id card : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चे के गले में पहना स्कूल आई कार्ड का रिबन अचानक कस गया, जिससे उसका दम घुट गया और उसकी जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
घटना सैनिक विहार कॉलोनी के सी ब्लॉक की है। मृतक लक्ष्य, बीएसएफ में तैनात जवान दीपक कुमार का बेटा था। दीपक इस समय त्रिपुरा में ड्यूटी पर हैं, जबकि घर पर उनकी पत्नी गुड़िया तीन बच्चों के साथ रहती हैं। लक्ष्य आर्मी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के अनुसार, स्कूल से लौटने के बाद वह कपड़े बदलने के लिए ऊपर कमरे में गया था। करीब दो घंटे तक नीचे न आने पर उसकी मां ऊपर पहुंचीं, जहां उन्होंने बेटे को फर्श पर उल्टा पड़ा देखा और उसके गले में आई कार्ड का रिबन बुरी तरह फंसा था।
Death due to school id card : एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि शुरुआती जांच में मृत्यु का कारण आई कार्ड के रिबन का कसना प्रतीत होता है, लेकिन मामले को संदिग्ध मानकर हर कोण से जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











