
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Death anniversary of Rajiv Gandhi : आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिक अर्जुन खड़गे दिल्ली स्थित वीर भूमि पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर साझा की और लिखा, “पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं।” आपके अधूरे सपनों को साकार करना मेरा संकल्प है और मैं उन्हें पूरा करूंगा।
Death anniversary of Rajiv Gandhi : 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। वह भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्रियों में से एक थे, जिन्होंने 40 साल की उम्र में देश की बागडोर संभाली थी। उनकी पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने न केवल अपने पिता को याद किया, बल्कि उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी व्यक्त किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











