
गाजियाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिव वाटिका नहर रोड के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिला। मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
शिव वाटिका कॉलोनी के सामने बेहटा नहर रोड पर सुबह सात बजे चद्दर से लपेटकर रखे गए हरे रंग के सूटकेस पड़ा मिला। सूटकेस से बदबू आने पर राहगीरों ने मामले की सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसके अंदर करीब 30 वर्षीय महिला का शव मिला। हाथ पैर मोड़कर शव को सूटकेस में रखा गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










