नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Coronavirus Update in India : दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश Coronavirus संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में Corona संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. 30 हजार के नीचे पहुंचे नए मामले एक बार फिर 40 हजार के पार चले गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 42,982 नए केस सामने आए और 533 लोगों की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे में Corona से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,726 है.
Recovery Rate की बात करें तो 97.37% है. अभी तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,74,748 है. Weekly Positivity Rate 5% से नीचे 2.37% है. Daily Positivity Rate पिछले 10 दिन से 3% से नीचे 2.58% पर है. Vaccine की 48.93 डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में Vaccine की 3755115 डोज दी गई हैं.
Coronavirus Update in India : दुनिया में अब तक करीब 20 करोड़ लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह Virus 42 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में 6 करोड़ से अधिक Active Case हैं और 13 करोड़ से अधिक लोग Corona से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.