
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Corona Case : दिल्ली से सटे नोएडा में बीते दिन एक मामला सामने आया था। कल जांच सैंपल में 9 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब नोएडा में कुल 10 एक्टिव मामले हो चुके हैं। सभी मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसी प्रकार बेंगलुरु में 37 नए मामलों में से 35 मरीज मिले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर 19.37 प्रतिशत रही, जो चिंता का विषय है। यह दर यह संकेत देती है कि परीक्षण कराए गए लोगों में से लगभग 19 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में बीते एक हफ्ते में 100+ नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोविड से 5 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। केरल, कर्नाटक और मुंबई जैसे शहरों में रेड अलर्ट लागू कर दिया गया है।
भारत में इस समय 4 वेरिएंट्स की पुष्टि हो चुकी है:
XFG सीरीज
LF.7 सीरीज
JN.1 सीरीज
NB.1.8.1 सीरीज
इन वेरिएंट्स में से JN.1 तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है, जिसके लक्षणों में नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











