
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)- CNG-PNG Rates : प्रदेश सरकार ने हरित ईंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने प्राकृतिक गैस पर लगने वाले वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है।
वैट में कटौती के चलते सीएनजी के दाम प्रति किलो 13 से 15 रुपये तक और पीएनजी के दाम प्रति यूनिट 5 से 7 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को प्रदूषण का बड़ा कारण माना जा रहा है। हाल ही में उत्तराखंड के कई प्रमुख शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
CNG-PNG Rates : इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यावरण के अनुकूल प्राकृतिक गैस के उपयोग को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। फिलहाल प्रदेश के विभिन्न शहरों में सीएनजी की कीमत 99 से 100 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 40 से 45 रुपये प्रति यूनिट के बीच है। वैट में कमी लागू होते ही इन दरों में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। सरकार के आदेश जारी होते ही नई दरें प्रभावी हो जाएंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











