
रामबन (वीकैंड रिपोर्ट)- Cloud burst in Ramban : जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले के एक सुदूर गाँव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और एक लापता है। अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी। बचाव अभियान जारी है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि अभी-अभी रामबन के डीसी मोहम्मद अलियास खान से बात की। राजगढ़ इलाके में बादल फटने से दुर्भाग्यवश लोगों की मौत हो गई। पाँचवाँ व्यक्ति लापता है और उसकी तलाश जारी है। इस बीच, कोई घायल नहीं हुआ है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूँ। अचानक हुए इस बादल फटने की घटना से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई घर व संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे सामान्य जन-जीवन बाधित हुआ है।
प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए लगातार राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अचानक हुए इस बादल फटने की घटना से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई घर व संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे सामान्य जन-जीवन बाधित हुआ है।
प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए लगातार राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











