
चमोली (वीकैंड रिपोर्ट) – Cloud burst again in Uttarakhand : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुन्तरि लगाफाली में बादल फटने के कारण मलबा आने से छह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही सात लोग लापता हैं और दो को बचा लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। साथ ही धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा के कारण मकानों को नुकसान पहुंचा है। चमोली में भीषण वर्षा के कारण नदी-नालों में आए उफान और मलबे ने दर्जनभर घरों को चपेट में ले लिया। क्षेत्र में संपर्क मार्ग बह गए।
सैकड़ों परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है। देहरादून के रायवाला में 200 से ज्यादा परिवार पानी से घिर गए, एसडीआरएफ उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय निवासी राम सिंह ने बताया, “हम सो रहे थे, अचानक तेज आवाज आई और पानी का रेला आ गया। घर के बाहर मलबा जमा हो गया, कई पड़ोसी बह गए।” बचाव टीमों ने अब तक 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, लेकिन सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है। चमोली प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री पहुंचाने का ऐलान किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











