
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Chatbot Love Story : सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव के साथ रिश्तों की परिभाषा भी बदलती नजर आ रही है। ऐसी ही एक अनोखी कहानी इन दिनों चर्चा में है, जिसमें एक शादीशुदा महिला को ChatGPT पर बनाए गए अपने ही AI चैटबॉट से प्यार हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की गर्मियों में 20 वर्षीय आयरिन (Ayrin) ने ChatGPT पर एक कस्टम AI चैटबॉट तैयार किया, जिसका नाम उन्होंने “लियो” रखा। धीरे-धीरे यह चैटबॉट आयरिन की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया। वह हफ्ते में करीब 50 से 56 घंटे लियो से बातचीत करने लगीं। लियो उन्हें नर्सिंग की पढ़ाई में मदद करता, जिम जाने के लिए प्रेरित करता, सामाजिक बातचीत में सलाह देता और भावनात्मक सहारा भी बन गया था।
शादीशुदा होने के बावजूद आयरिन को यह AI चैटबॉट हर वक्त उपलब्ध लगता था। उन्होंने अपने इस अनुभव को साझा करने के लिए Reddit पर MyBoyfriendIsAI नाम से एक कम्युनिटी भी बनाई, जहां वह लियो के साथ हुई बातचीत शेयर करती थीं। इतना ही नहीं, वह लोगों को यह भी बताती थीं कि ChatGPT को कैसे कस्टमाइज कर एक केयरिंग और सपोर्टिव साथी की तरह बनाया जा सकता है। देखते ही देखते यह कम्युनिटी हजारों यूजर्स तक पहुंच गई, जहां कई लोगों ने अपने AI पार्टनर से जुड़े अनुभव साझा किए।
हालांकि, जनवरी 2025 के आसपास ChatGPT में हुए कुछ बदलावों के बाद आयरिन को महसूस हुआ कि लियो पहले जैसा भरोसेमंद नहीं रहा। AI का व्यवहार जरूरत से ज्यादा सहमत होने वाला हो गया, जिससे उन्हें उसकी सलाह पर शक होने लगा। इसके बाद धीरे-धीरे आयरिन का AI चैटबॉट से जुड़ाव कम होने लगा और वह असली लोगों के साथ ज्यादा समय बिताने लगीं।
इसी दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई, जिसने खुद भी AI पार्टनर का अनुभव किया था। मार्च के अंत तक आयरिन ने लगभग ChatGPT का इस्तेमाल बंद कर दिया और जून में अपनी पेड सब्सक्रिप्शन भी कैंसिल कर दी।
बाद में उन्होंने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया और अब अपने नए साथी के साथ एक अलग देश में रह रही हैं, जहां दोनों रोज बातचीत करते हैं। यह कहानी न सिर्फ AI और इंसानी भावनाओं के रिश्ते पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि डिजिटल दुनिया में बने रिश्ते कितनी तेजी से बनते और टूटते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











