
पटना (वीकैंड रिपोर्ट)- Chandan Mishra murder case: बिहार में चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी की सूचना है। बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप मंगलवार की सुबह करीब पौने छह बजे यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों को सुबह 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने अभिषेक नाम के एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि आरा में बिहार एसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़ में घायल बलवंत पारस अस्पताल में तीसरा नंबर का था. जबकि पांचवे नंबर पर टोपी लगाए रवि रंजन था। इन दोनों घायलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार शूटरों ने पुलिस टीम पर 7 राउंड फायरिंग की थी, जहां गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











