रांची (वीकैंड रिपोर्ट) – Champai Soren will take oath as the new Chief Minister of Jharkhand today...झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता चंपई सोरेन आज झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। चंपई सोरेन को बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। हेमंत सोरेन की कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के 24 घंटे से ज्यादा समय के बाद राज्यपाल ने उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।
Champai Soren will take oath as the new Chief Minister of Jharkhand today..झारखंड के मनोनीत सीएम चंपई सोरेन शपथ ग्रहण के पहले जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंचे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में चंपई सोरेन ने बताया कि गुरुजी (शिबू सोरेन) उनके आदर्श है। शपथ लेने के पहले वे गुरुजी और माता जी (रूपी सोरेन) से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के नेतृत्व में उन्होंने अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में भाग लिया और लंबे समय तक संघर्ष किया। जनता के सपने को संवारने के लिए तीन दशक तक चले आंदोलन के बाद अलग राज्य बना, अब शिबू सोरेन के दिखाए रास्ते पर चलकर झारखंड का विकास करना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------