
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Centenary celebration of RSS : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी समारोह डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आज आयोजित हो रहा है। समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। समारोह में मोदी ने कहा कि संघ खुद तपता है, दूसरों को भी तपाता है। संघ के बारे में कहां जाता है कि इसमे सामान्य लोग मिलकर असमान्य काम करते हैं।
संघ शाखा मैदान एक ऐसी प्रेरणा भूमि है, जहां से अहम से वहम की यात्रा शुरू होती है। शाखाओं में शारीरिक मानसिक विकास होता है। पीएम मोदी ने समारोह के दौरान कहा, आज महानवमी है। आज देवी सिद्धिदात्री का दिन है। मैं सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई देता हूं। कल विजयादशमी का महापर्व है- अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत है। विजयदशमी भारतीय संस्कृति के इस विचार और विश्वास का कालजयी उद्घोष है। ऐसे महान पर्व पर 100 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना ये कोई संयोग नहीं था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











