नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Cashless Treatment: केंद्र सरकार सड़क हादसों के पीड़ितों को बड़ी राहत देने जा रही है। सड़क हादसों में घायल लोगों को कैशलेस इलाज मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कैशलेस इलाज योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस को सूचना देने पर पीड़ित के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। इसके तहत दुर्घटना पीड़ितों के सात दिन के इलाज का डेढ़ लाख रुपये का खर्च सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने हिट एंड रन मामलों में पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये तक का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत मंडपम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ बैठक की थी। इसमें परिवहन संबंधी नीतियों और केंद्र व राज्य के बीच सहयोग को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने कैशलेस उपचार की योजना शुरू की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------