लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Cancelled Trains : अगर आप भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो यह आपके लिए अहम खबर हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंबाला रेल मंडल पर अंबाला-लुधियाना रेल खंड मध्य स्थित शम्भू-राजपुरा स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें : Train Luggage New Rules : अगर आप भी ले जाते हैं ट्रेन में सामान तो जान लें ये नियम, वरना हो सकती है दिक्कत
Cancelled Trains : कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला जो 1 नवम्बर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बठिंडा तक संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन बठिंडा-अंबाला स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी जबकि ट्रेन संख्या 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन 2 नवम्बर को अंबाला के स्थान पर बठिंडा स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन अंबाला-बठिंडा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।