विवादित प्रॉपर्टी खरीदकर मानसिक विक्षिप्त बेटे की मां के साथ की जा रही धक्केशाही
जालंधर (ब्यूरो) North Politics Illegal Property Captured by punk element : नॉर्थ विधानसभा हलके के अंतर्गत आते किला मोहल्ले में दीपावली की रात जो गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला गया उसे नाच का हीरो जिस तोते को बनाया गया उसकी आपराधिक छवि की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। पहली परत यह है कि गली में सरेआम फायर करने वाले इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ ढन मोहल्ले में एक विवादित प्रॉपर्टी खरीदकर उसमें दफ्तर खोला हुआ है और वहां रोज सुबह शराब शरारती तत्वों का मेला लगता है।
ऐसे साथी पत्रकार जो खबर लिखना नहीं जानते हैं वह हमारी खबर कॉपी कर सकता है।
इस विवादित प्रॉपर्टी को सस्ते में खरीदकर एक ऐसी महिला को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया गया जिसके परिवार में उसके हक की लड़ाई लडऩे वाला भी कोई नहीं है। वीकैंड रिपोर्ट को मिली जानकारी के अनुसार परिवार में साथ देने वाले के नाम पर मात्र एक बेटा है जिसकी खुद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और गरीब महिला अपने बेटे को संभाले या हक की लड़ाई लड़े।
North Politics Illegal Property Captured by punk element महिला प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज लेकर दर दर की ठोकरें खा रही है लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा। महिला को इस बात का भी डर है कि उसने अगर ज्यादा आवाज उठाई तो कहीं गुंडा तत्व उसके बेटे को नुकसान न पहुंचा दे लेकिन बेटे के इलाज के लिए पैसे भी तो चाहिएं इसलिए वे अपने हक की लड़ाई लडऩा चाहती है। अब पेंच यह फंसा है कि नॉर्थ हलके में फैली गुंडागर्दी के कारण लोग सहम चुके हैं और उन्हें डर है कि कहीं उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान न पहुंच जाए लेकिन अगर अब एमएलए खुद मोर्चा संभालें तो इन गुंडा तत्वों पर नकेल कसी जा सकती है। अब देखना यह है कि महाजन परिवार को इंसाफ दिलाने वाले नेता जी इस गरीब महिला को इंसाफ दिला पाएंगे या नहीं।