
अल्मोडा़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र के पास यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में 7 लोगों के हताहत होने की आशंका है। अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने कहा, बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया है। बस संख्या यूके 07 PA 4025 मंगलवार सुबह छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर को निकली। सुबह आठ बजे सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मोड़ पर बस अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कई छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
मृतकों में शामिलः गोविंद बल्लभ (80 वर्ष), उनकी पत्नी पार्वती देवी (75 वर्ष), दोनों जमोली निवासी; सूबेदार नंदन सिंह अधिकारी (65 वर्ष), जमोली; तारा देवी (50 वर्ष), बाली; गणेश (25 वर्ष); उमेश (25 वर्ष); और एक अज्ञात युवक, जिसकी पहचान अभी की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











