नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Budget 2022 Update वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने मंगलवार को साल का पहला आम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होने बजट में कई घोषणा की। जिसमें मुख्य रुप से 60 लाख नई नौकरीयां दी जाएंगी। उन्होने कहा कि देश की वित्त ग्रोथ 9.1 प्रतिशत तक रह सकती है जोकि अब तक की सबसे अधिक रहेगी।
Budget 2022 Update : देश में 25000 किलो मीटर तक सड़कों का निर्माण होगा। डिजिटल एसेस्ट से होने वाली कमाई पर अब 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। कॉपोरेटिव टैक्स घटा कर 18 से 15 प्रतिशत कर दिया गया है और इस पर लगने वाला सरचार्ज भी कम किया गया है। पहले यह 12% था इसे अब 7% कर दिया गया है। वहीं इसकी सीमा बढ़ा कर 10 करोड़ रुपए कर दी गई है। वित्त मंत्री ने ITR में गड़बड़ सुधारने को दो साल का वक्त दिया है। इससे अगर आप 2 साल में अपनी रिटर्न नहीं भर पाए हैं तो वो भी भर पाएंगें। पैंशन पर टैक्स में छूट दी गई है।
हालांकि सैलरी क्लास को इस बजट में कोई राहत नहीं मिली और सरकार से सैलरी क्लास को निराशा ही हाथ लगी है। वित्त मंत्री ने बजट में इनकम टैक्स स्लैब में ना तो कोई बदलाव किया और ना ही कोई अन्य राहत दी है। कुल मिला कर कहें तो ये सरकार का 10वां आम बजट था जिसमे न कोई राहत न ही लोक हित्कारी कोई बड़ी योजना की घोषणा की गई है और यह बजट निराश करने वाला ही रहा।
क्या सस्ता हुआ ?:
मोबाइल, फोन चार्जर, जूते,कपड़ा, चमड़े का सामान, हीरे के गहने, आर्टिफीशियल जूलरी, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के लिए जरूरी रसायनों पर कस्टम ड्यूटी, स्टील स्क्रैप पर कन्सेश्नल कस्टम ड्यूटी एक साल के लिए बढ़ी। मेथनॉल के साथ कुछ रसायनों पर कस्टम ड्यूटी।
ये सामान होंगे महंगे :
सभी इंपोर्टेड सामान और छातों पर ड्यूटी को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है जिससे यह और महंगें होंगे।
Budget 2022 Update – एक नजर में जानिए बजट की बड़ी बातें:
आरबीआई जल्द ही देश की अपनी डिजिटल करेंसी जारी करेगा
आने वाले साल में 60 लाख नई नौकरियां मिलेंगी
30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता
जल्द आएगा एलआईसी का आईपीओ
आने वाले 3 वर्ष में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी
ऑर्गैनिक खेती करने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन
“वन क्लास, वन चैनल” के जरिए मिलेगी शिक्षा
5जी सेवा इसी साल आएगी, गांव को भी ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा
ई-चिप वाले पासपोर्ट जारी किए जाएंगे।
पोस्ट ऑफिसों को भी अब कोर बैंकिंग से जोड़ा जाएगा।
Budget 2022 Update : आपको बता दें कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आए इस बजट में सीतारमण ने कहा, “यह बजट अमृत काल के अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है। अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित होंगे। नार्थ ईस्ट में नेशनल डिजिटल हेल्थ एक सिस्टम बनाया जायेगा। वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन सिस्टम बनाया जायेगा।
संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रस्तावित है। इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिये अवकाश रहेगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा, जो 8 अप्रैल तक चलेगा।
Gas Cylinder New Price – LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जाने क्या है नई कीमतें