लंदन– ब्रिटेन की नई रानी किंग चार्ल्स-III की पत्नी कैमिला ताजपोशी के दौरान क्वीन एलिजाबेथ का कोहिनूर जड़ा ताज नहीं पहनेंगी। यह घोषणा बकिंघम पैलेस में की गई। रायल फैमिली ने यह फैसला इसलिए किया ताकि भारत के साथ रिश्ते न बिगड़ें।
इस फैसले के बाद कैमिला के लिए क्वीन मैरी का 100 साल पुराना क्राउन तैयार कराया जा रहा है। कैमिला को आधिकारिक तौर पर क्वीन का दर्जा देने के लिए 6 मई को क्वीन कंसोर्ट होगा। इसी दौरान वे नया ताज पहनेंगी। खबरों के मुताबिक रॉयल फैमिली ने क्वीन मैरी का क्राउन कैमिला के सिर के हिसाब से रीसाइज कराने के लिए भी भेज दिया है। 105 कैरेट का कोहिनूर हीरा दुनिया के सबसे बड़े कटे हुए हीरों में से एक है। इसे अंग्रेजी हुकूमत के दौरान ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारत से ले जाया गया था और महारानी विक्टोरिया को भेंट किया गया था। बाद में इसे ब्रिटिश शाही मुकुट में लगाया गया। अंतिम बार कोहिनूर हीरा जड़ा ताज राजा चार्ल्स की दिवंगत दादी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने पहना था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------