
Pappu Yadav’s supporters are stopping trains in these cities of Bihar
पटना (वीकैंड रिपोर्ट) BPSC Candidates जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के बीच आज पप्पू यादव ने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। पप्पू यादव के समर्थक आज बिहार स्टेट हाइवे, नेशनल हाइवे और रेल चक्का जाम करने के लिए सड़क और स्टेशन तक पहुंचने लगे हैं। पप्पू यादव के समर्थक तो सुबह से विरोध प्रदर्शन में जुट गए हैं. ऐसे में बिहार में कुछ रूटों पर रेल सेवा प्रभावित हो सकती है. हालांकि रेल सेवा दुरुस्त रखने के लिए स्टेशनों पर आरपीएफ़ पुलिस की चौकस तैयारी है।
वहीं सचिवालय हाल्ट के अलावा पटना से सटे अन्य स्टेशनों पर भी पप्पू यादव के समर्थक ट्रेन रोकने के लिए पहुंचने लगे हैं. पूर्णिया में स्टेशन पर ट्रेन रोककर रेलवे सेवा को प्रभावित करने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि यहां भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है बता दें, पप्पू यादव बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर सीएम हाउस का घेराव भी कर सकते हैं. पप्पू यादव इससे पहले भी धरना स्थल पर पहुंचकर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज उठा चुके हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











