नागपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Blast in Factory : यहां की एक एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया, वहीं तीन लोग लापता हैं, जिनकी मौत की पुष्टि कर दी गई है।
Blast in Factory : विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दमकल विभाग और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कंपनी का मालिक भंडारा निवासी ललित भंडारी नामक व्यक्ति है। धुरखेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित कंपनी करीब दस एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। विस्फोट का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। हालांकि, विस्फोट के बाद कंपनी में आग लग गई, जब दूसरे शिफ्ट के 35 मजदूर काम कर रहे थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------