
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Begum Khaleda Zia death : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का लंबी बीमारी के बाद ढाका के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अंतिम सांस ली।
बीएनपी ने बताया कि दिल और फेफड़ों में संक्रमण के कारण 23 नवंबर 2025 को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनका लगातार 36 दिनों तक इलाज चल रहा था। पार्टी के बयान में कहा गया, “बीएनपी चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का आज सुबह 6 बजे फज्र की नमाज के तुरंत बाद निधन हो गया।” साथ ही पार्टी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए लोगों से भी दुआ करने की अपील की।
Begum Khaleda Zia death : खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। वह लिवर सिरोसिस, गठिया, डायबिटीज के अलावा किडनी, फेफड़े, दिल और आंखों से जुड़ी कई पुरानी बीमारियों से पीड़ित थीं।
उनका इलाज कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शाहबुद्दीन तालुकदार की अगुवाई में गठित मेडिकल बोर्ड की निगरानी में चल रहा था, जिसमें बांग्लादेश के साथ-साथ ब्रिटेन, अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल थे। इस महीने की शुरुआत में उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश ले जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति के चलते यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











