
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Bangladesh violence : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना शरीयतपुर जिले से सामने आई है, जहां कथित तौर पर उग्र भीड़ ने एक हिंदू व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना में 50 वर्षीय खोकोन दास की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खोकोन दास घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों की भीड़ ने उन्हें रोक लिया। पहले उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, फिर मारपीट की गई और बाद में उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। हमले की क्रूरता ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
Bangladesh violence : बताया जा रहा है कि यह बीते कुछ दिनों में हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर की गई चौथी बड़ी हिंसक घटना है। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मानवाधिकार संगठनों ने मामले पर गहरी चिंता जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











