
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)- Badrinath and Kedarnath highways closed : पहाड़़ी राज्यों में भारी वर्षा के कारण कई जगहों से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। इस कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गए हैं, जिससे चारधाम यात्रा पूरी तरह ठप हो गई है। हजारों तीर्थयात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है।
केदारनाथ धाम को जोड़ने वाला सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर गिरने के कारण बंद है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चंपावत एवं बागेश्वर जनपदों के अधिकांश स्थानों पर व अन्य जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। राज्य के बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज देश के 31 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। UP-बिहार समेत देश के 27 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र (मध्य), केरल में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





