अयोध्या (उत्तम हिन्दू न्यूज)- Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर में नए पुजारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पुजारियों के लिए कई कठिन नियम बनाते हुए पुजारियों के लिए राम मंदिर में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। जल्द ही पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी है। राम मंदिर में अभी 14 पुजारी ड्यूटी दे रहे हैं।
राम मंदिर समेत कुबेर टीला व हनुमान मंदिर में पूजन के लिए पुजारियों को सात-सात के दो ग्रुप में बांटा गया है। दो अलग-अलग पालियों में इनकी ड्यूटी भी लगाई जा रही है। चार पुजारी गर्भगृह में तो तीन पुजारियों की ड्यूटी गर्भगृह के बाहर लगाई गई है। अब पुजारी मंदिर में फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यह भी नियम बनाया गया है कि बाहरी व्यक्तियों को स्पर्श करने पर पुजारी का बिना स्नान गर्भगृह में प्रवेश वर्जित होगा। पुजारी किसी को चंदन-टीका भी नहीं लगा पाएंगे और न ही माला पहना पाएंगे, क्योंकि इससे उन्हें बाहरी व्यक्ति को स्पर्श करना पड़ेगा। शौचादि जाने पर भी बिना स्नान प्रवेश वर्जित होगा। यही नहीं, गर्भगृह में तैनात पुजारी अपनी सेवा अवधि के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग भी नहीं कर सकेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------