
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- AIU Vice Chancellors Meet : पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें वार्ता को सम्बोधित करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक्सिक्यूटिव डीन डॉ सौरभ लखनपाल ने बताया की एआईयू (AIU) 9-10 दिसंबर, 2025 को ‘नॉर्थ जोन वाइस चांसलर्स कॉन्फ्रेंस 2025-26’ आयोजित कर रहा है। इसकी मेजबानी ‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (LPU) फगवाड़ा, पंजाब’ कर रहा है। माननीय राज्यपाल पंजाब गुलाब चंद कटारिया इस मीट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। कॉन्फ्रेंस का विषय ‘पाठ्यक्रम और अनुसंधान में पारंपरिक ज्ञान को एकीकृत करना’ है। इस मीट के उद्घाटन समारोह जो 09 दिसंबर, 2025 को सुबह 10.00 बजे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब में आयोजित होगा।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU), जिसकी स्थापना 1925 में हुई थी, भारत में उच्च शिक्षा के लिए एक प्रमुख संगठन है। इसका नेतृत्व पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. के.एल. श्रीमाली और ए.एल. मुदलियार जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने किया था।
AIU Vice Chancellors Meet at LPU, Phagwara
मीट की अध्यक्षता प्रो. विनय कुमार पाठक, अध्यक्ष, एआईयू और वाइस चांसलर, सीएसजीएम यूनिवर्सिटी, कानपुर करेंगे। डॉ. पंकज मित्तल, महासचिव, एआईयू मीट का संचालन करेंगी। अशोक कुमार मितल, संसद सदस्य (राज्यसभा) और संस्थापक चांसलर एलपीयू भी नॉर्थ जोन के सम्मानित वाइस चांसलर्स को संबोधित करेंगे। प्रो. डॉ. जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब, मीट की मेज़बानी करेंगे और सभा का स्वागत करेंगे। यूनिवर्सिटी न्यूज़ का विशेष अंक मीट के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि द्वारा जारी किया जाएगा।
AIU Vice Chancellors Meet : भारतीय यूनिवर्सिटीस के वाइस चांसलर, भारत सरकार के मंत्रालयों के अधिकारी, यूजीसी, एआईसीटीई, एनएएसी, आईसीएआर (UGC, AICTE, NAAC, ICAR) आदि जैसे शीर्ष निकायों के अधिकारी और कई शिक्षाविद इस मीट में वक्ता और सत्र अध्यक्ष होंगे। नॉर्थ जोन के लगभग 100 वाइस चांसलर, जिनमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली का नेशनल कैपिटल टेरिटरी और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं, इस मीटिंग में फिजिकली शामिल हो रहे हैं, जबकि लगभग 100 वाइस चांसलर वर्चुअल तरीके से कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। डॉ. सौरभ लखनपाल, एग्जीक्यूटिव डीन, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब और डॉ. विजेंद्र कुमार, हेड, मीटिंग्स डिवीज़न, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ इस मीटिंग के नोडल ऑफिसर रहेंगें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











