बरेली (वीकैंड रिपोर्ट)- Attack On Journalist : उत्तर प्रदेश के बरेली में सिटी न्यूज के पत्रकार रविंद्र कुमार पर जानलेवा हमला होने की जानकारी सामने आई है। पत्रकार पर लोहे की रॉड से हमला किया जाना बताया जा रहा है। आरोपी ईसाई समुदाय से संबंधित है। ऱविंदर कुमार जोकि एक पंजाबी हैं और बरेली में सिटी न्यूज में बताैर पत्रकार काम करते हैँ।
आरोपी अजनैल पीटर समेत बाकी आरोपी बरेली से भागकर गुरदासपुर आ गए हैं। रविंदर का कथित आरोप है कि इन्हें पास्टर सैमूअल पीटर जोकि साल्वेशन आर्मी चर्च में होते हैं समर्थन करते हैं। रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने एक अपराधी किस्म के ईसाई युवक के खिलाफ उसके अपराध जगत से जुड़ीं खबरें प्रकाशित की थीं।
इसी के रोषस्वरूप रविंद्र पर तीन से चार हमलावरों ने हमला कर दिया। रविंद्र ने पंजाब के पुलिस प्रशासन से मांग की कि वह आरोपियों को गिरफ्तार करे। वहीं रविंद्र पर हमले को लेकर पत्रकारों में भी रोष है।