अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- Arjun Modhwadia Resigns : गुजरात कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को इस बाबत पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि उन्होंने हमेशा पार्टी को खून-पसीना देकर मजबूत करने की कोशिश की लेकिन विफल रहा। उन्होंने इसमें लिखा, आपको याद होगा कि 11 जनवरी को मैंने उस समय आपत्ति दर्ज कराई थी जब पार्टी नेतृत्व ने राम मंदिर का न्योता ठुकराया था।
उन्होंने लिखा,…प्रभु राम सिर्फ हिंदुओं के लिए पूजनीय नहीं हैं, बल्कि पूरे भारत की आस्था हैं। निमंत्रण ठुकराने से भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस पवित्र अवसर से ध्यान भटकाने और अपमानित करने के लिए राहुल गांधी ने असम में हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया, जिसने हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और भारत के नागरिकों को और नाराज कर दिया…।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------