नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Amritpal Singh Letter To Lok Sabha Speaker : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह जेल से बाहर आना चाहता है। जेल में बंद खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह ने मानसून सेशन में भाग लेने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। 22 जुलाई से शुरू होने वाले सेशन में भाग लेकर अमृतपाल सिंह लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से संबंधित मांगों को उठाना चाहता है।
यह भी पढ़ें : Sudhir Suri Sons Arrested : दिवंगत शिवसेना नेता सुधीर सूरी के दोनों बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
5 जुलाई को अमृतपाल सिंह को दिल्ली संसद भवन में लोकसभा स्पीकर के चैंबर में कड़ी सुरक्षा के बीच सांसद की शपथ दिलाई गई थी। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कुल 542 में से 539 नवनिर्वाचित सांसदों ने संसद सदस्यता की शपथ ली। हालांकि जेल में बंद होने की वजह से अमृतपाल सिंह उस दौरान शपथ नहीं ले पाए थे।
यह भी पढ़ें : Holiday In Punjab : पंजाब के इस जिले में 17 जुलाई को छुट्टी घोषित, स्कूल कालेज बैंक व सभी सरकारी संस्थान रहेंगें बंद
Amritpal Singh Letter To Lok Sabha Speaker :
खडूर साहिब लोकसभा सीट पर अमृतपाल सिंह ने 4,04,430 मतों के साथ महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। चुनावों में अमृतपाल सिंह के निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा थे, जिन्हें 2,07,310 वोट मिले थे। जीत के बाद अमृतपाल सिंह की पत्नी और वकील उससे मिलने डिब्रूगढ़ जेल गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------