
अंबाला (वीकैंड रिपोर्ट) Ambala Road Accident : हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली- जम्मू नेशनल हाईवे पर एक मिनी बस और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयानक था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
Ambala Road Accident : मिनी बस का अगला हिस्सा पुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर गाड़ी के शीशे बिखर गए। घटनास्थल पर अपरातफरी का माहौल रहा। हादसा सुबह के समय हुआ, इस दौरान बस में मौजूद सभी लोग सो रहे थे। वहीं अब तक हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जांच के अनुसार, ड्राइवर की आंख लगने की वजह से बस खड़े टैंकर से टकरा गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के बारे में मृतकों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है। पुलिस के मुताबिक, फ़िलहाल ट्रक चालक फरार है, लेकिन ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




