
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Ali Ashraf Fatmi Resigns : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है। ऐसी खबर है कि अली अशरफ फातमी आरजेडी जॉइन कर सकते हैं। पहले भी आरजेडी के टिकट से दरभंगा सीट से सांसद रहे हैं। मिथिलांचल की दरभंगा या मधुबनी लोकसभा सीट चाह रहे हैं।
Ali Ashraf Fatmi Resigns : बता दें, फातमी दरभंगा से जनता दल और राजद से चार बार सांसद रह चुके हैं। इतना ही नहीं राजद से जीतने के बाद उन्हें शिक्षा राज्य मंत्री भी बनाया गया था। पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इस बात से नाराज होकर उन्होंने जदयू की सदस्यता ले ली थी। बता दें कि दरभंगा और मधुबनी लोकसभा सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है। ऐसे में अगर वह जेडीयू में रहते तो उन्हें यह सीट नहीं मिल सकती थी। ऐसे में अब चर्चा है कि इस्तीफा देने का यही मुख्य कारण है। बीते सोमवार को ही एनडीए में सीट बंटवारा हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











