
सूरत (वीकैंड रिपोर्ट) – Al Qaeda female terrorist arrested : अलकायदा टेरर मॉडयूल केस में गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु से अलकायदा टेरर मॉड्यूल की महिला आतंकी को गिरफ्तार किया है। कर्नाटक की रहने वाली शमा परवीन अल कायदा का पूरा मॉड्यूल चला रही थी। इस महिला आतंकी को गुजरात ATS ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। एटीएस का कहना है कि शमा परवीन की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है। गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी के अनुसार अल-कायदा से जुड़ी बेंगलुरु की शमा परवीन (30) नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। इससे पहले तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।
गुजरात एटीएस 12 बजे इस शमा परवीन की गिरफ्तारी पर प्रेस कांफ्रेंस करेगी। इससे पहले गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े चार अन्य आतंकियों को अहमदाबाद, दिल्ली और नोएडा से गिरफ्तार किया था। ये सब एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। परवीन की गिरफ्तारी से यह भी संकेत मिला है कि आतंकी संगठन अब महिला स्लीपर सेल को भी सक्रिय कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











