नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – AI use in Election : चुनाव प्रचार के लिए कंटेंट तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग इसके दुरुपयोग पर रोक लगाने और बेहतर इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए गाइडलाइंस बना रहा है। इसकी झलक बिहार विधानसभा चुनाव में दिख सकती है। सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक दलों, मीडिया और सोशल मीडिया के लिए जनरेटिव AI संबंधी कंटेंट के बारे में बताना होगा। प्रचार में AI के इस्तेमाल के नियम और तरीके साफ किए जाएंगे।
AI use in Election : फेक और डीपफेक प्रचार वीडियो और ऑडियो के बारे में भी दिशा-निर्देश बनाए जा रहे हैं। आयोग ने कहा है कि पार्टियों को एआई तकनीक द्वारा निर्मित या महत्वपूर्ण रूप से परिवर्तित किसी भी फोटो, वीडियो, आडियो या अन्य सामग्री को एआई-जेनरेटेड/डिजिटली एनहेंस्ड/सिंथेटिक सामग्री जैसी लेबलिंग करनी होगी। चुनाव प्रचार अभियान के विज्ञापनों या अन्य प्रचार सामग्री के प्रसार के दौरान भी ‘अस्वीकरण’ शामिल करना होगा कि यह आर्टिफिशियल सामग्री है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------