नूंह (वीकैंड रिपोर्ट) – Accident on Delhi-Mumbai Expressway: नूंह जिले में शनिवार सुबह थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिमबास गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Accident on Delhi-Mumbai Expressway: इसी प्रकार कुछ दिन पहले भी एक हादसा हुआ था। हरियाणा के पीनहवा गांव निवासी सम्मुन अपनी पत्नी संजी के साथ जयपुर में अपनी लिवर की बीमारी का इलाज कराने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक ट्रक चालक से लिफ्ट ली। हालांकि, कुछ दूर चलने के बाद ट्रक चालक को नींद आने लगी। दंपत्ति ने खतरे को भांपते हुए उसे ट्रक रोकने के लिए कहा, लेकिन चालक ने उनकी बात अनसुनी कर दी। इसके कुछ ही देर बाद ट्रक अनियंत्रित होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में सम्मुन और उनकी पत्नी संजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------