
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Aadhaar update without documents : आधार कार्ड (Aadhaar Card) में छोटे अपडेट करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र के चक्कर लगाने से परेशान लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब आप अपने मोबाइल फोन से ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा नए ‘Aadhaar App’ पर उपलब्ध कराई गई है।
बिना किसी दस्तावेज़ के होगा अपडेट
इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि मोबाइल नंबर बदलने के लिए अब किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी। UIDAI का कहना है कि इसका उद्देश्य पूरे प्रोसेस को डिजिटल बनाना और फिजिकल पेपरवर्क तथा सेवा केंद्र विजिट को कम करना है।

फेस ऑथेंटिकेशन से पुख्ता होगी पहचान
UIDAI की नई प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।
पहला चरण— उपयोगकर्ता के पुराने या नए मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से वेरिफिकेशन।
दूसरा चरण— ऐप में मौजूद टूल्स के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन, जिससे यूज़र की पहचान सुरक्षित तरीके से सत्यापित हो सके। UIDAI का कहना है कि इससे डेटा सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
Aadhaar update without documents : जल्द घर का पता भी बदल सकेंगे
UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की है कि मोबाइल नंबर अपडेट के बाद जल्द ही यूजर्स के लिए ऑनलाइन एड्रेस चेंज (Address Update) की सुविधा भी शुरू की जाएगी। यानी भविष्य में अपना पता बदलने के लिए भी सेवा केंद्र का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

ऐसे करें Aadhaar App का इस्तेमाल
एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से और iPhone यूजर्स App Store से नया Aadhaar App डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1: ऐप खोलें और अपनी भाषा चुनें।
स्टेप 2: अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप 3: मोबाइल पर आए OTP और फेस स्कैन की मदद से वेरिफिकेशन पूरा करें।
स्टेप 4: प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के लिए 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











