
प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट)- A huge crowd of devotees gathered in Prayagraj : कल माघी पूर्णिमा है। इस पावन पर्व पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक तक लागू रहेगी। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
A huge crowd of devotees gathered in Prayagraj सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर प्रयागराज में बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। सड़क पर गाड़ियां ना खड़ी हों और आवागमन लगातार बना रहना चाहिए। इस बीच, प्रयागराज शहर में बीते तीन दिनों से लगा ट्रैफिक जाम सोमवार दोपहर खुल गया। प्रशासन के अधिकारियों ने वीडियो बनाकर इसकी जानकारी दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




