नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : राज्यसभा सदस्य ने विपक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘भारत छोड़ो’ संबंधी तंज को लेकर सोमवार को उन पर पलटवार किया। सिब्बल ने कहा कि ‘‘हम एकजुट भारत चाहते हैं’’ और ‘‘भ्रष्टाचार को शह देने वालों तथा उसे छिपाने वालों को देश छोड़कर जाना चाहिए।’’ सिब्बल ने कहा कि ‘‘हम एकजुट भारत चाहते हैं’’ और ‘‘भ्रष्टाचार को शह देने वालों तथा उसे छिपाने वालों को देश छोड़कर जाना चाहिए।’’
प्रधानमंत्री ने रविवार को 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर ‘नकारात्मक राजनीति’ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण-भारत छोड़ो’ का समर्थन कर रहा है। सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री : महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का आह्वान कर रहे हैं, लेकिन आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने अंग्रेजों का साथ दिया।’’
P M :
Invokes Gandhi’s “Quit India”
But
RSS sided with the British !We want a “United” India
Not a “Split” India
Where those who “protect” & “hide”corruption must quit
Those who remain silent when India “burns” must quit
Those who breed “hatred” must quit— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 7, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------