मुंबई(वीकैंड रिपाेर्ट) : भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप में मिली न्यूजीलैंड से करारी हार का दुख बॉलीवुड के कलाकारों ने भी जताया है l फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने कहा’ सम्मान और आभार भारतीय टीम का कि आपने हमें इतना सब कुछ दिया l’
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा है,’भारतीय क्रिकेट टीम का आभार कि आपने हमें इतना शानदार खेल दिखाया और आपने अच्छा प्रयत्न कियाl आपने बहुत अच्छा खेल खेलाl आपने हम में भारतीयता लाईl इसके अलावा आपने हम में तिरंगा लायाl
आप हमेशा हमारे हीरो रहेंगेl हम आपसे प्यार करते हैं l’ अभिनेता सुनील शेट्टी ने लिखा,’कल हमारा था, आज उनका हैl आप कुछ जीतते हैं, आप कुछ हारते हैं l भारतीय टीम ने बहुत अच्छा खेलाl हम आपके फैन हमेशा बने रहेंगे l’ भारत की टीम सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर विश्वकप से बाहर हो गई हैं l
]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------