मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है। यहां अब तक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1 हजार पार हो गई है। राज्य में कुल 1,007 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं। 7 पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया है जबकि 113 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं पूरे महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हजार हो गई है। अकेले मुंबई में 13 हजार से अधिक मामले हैं।
इससे पहले मुंबई के विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस अधिकारी की रविवार को राजावाड़ी अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई। इसके बाद मुंबई पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मियों में चिंता का माहौल बना हुआ है। अब तक मुंबई में तैनात 4 पुलिसकर्मियों समेत राज्य में कुल 7 पुलिसकर्मियों ने कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ा है। मुंबई में 260 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं।
7 killed Corona wreaks havoc daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news Maharashtra news from india news from punjab on policemen over 1000 infected punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport