Disha Patani Sizzling Dance
-
27 फरवरी को रिलीज होगा ‘डू यू लव मी’ गाना।
-
‘बागी 3’ के डांस नंबर पर दिशा पाटनी का धमाकेदार डांस।
बॉलीवुड डेस्क. 6 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बागी 3’ के ‘डू यू लव मी’ गाने का टीजर रिलीज हो चुका है। इस गाने में दिशा पाटनी बेहद ग्लैमरस अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। गाने को 27 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
‘बागी 3’ के लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘डू यू लव मी’ गाने का टीजर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ टाइगर लिखते हैं, ‘दिशा के साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए’। इससे पहले भी टाइगर ने अपने अकाउंट से गाने का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा था, ‘डू यू लव मी, है सवाल? सुनो गाने का धमाल, मच जाएगा बवाल’। टीजर में दिशा ब्लैक टू पीस में धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं।
इससे पहले ‘बागी 3’ के ‘दस बहाने 2.0’ और ‘भंकस’ गाने रिलीज किए जा चुके हैं। जहां ‘दस बहाने 2.0’ साल 2005 में आई फिल्म ‘दस’ से लिए गया है वहीं ‘भंकस’ गाना 1984 की फिल्म ‘तोहफा’ के ‘एक आंख मारूं’ गाने का रिक्रिएशन है। 27 फरवरी को ‘बागी 3’ का तीसरा गाना ‘डू यू लव’ रिलीज किया जाएगा।
‘बागी’ फिल्म के दूसरे सीक्वल में दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने अहम भूमिका निभाई थी। अब दिशा फिल्म ‘बागी 3’ के इस धमाकेदार डांस नंबर में नजर आने वाली हैं। अहमद खान द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म को 6 मार्च को रिलीज किया जाएगा।